त्रिवेंद्र सरकार में हुआ था 37 लाख टन अवैध खनन इससे राज्य को लगाया था 50 करोड़ से अधिक का चूना, हमला कर रहे हैं मुख्यमंत्री धामी पर अधिकारी की बात को जोड़ रहे हैं कुत्ते के शिकार से।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ राजनीती का दूसरा नाम है दूसरे पर कीचड़ उछालना सभी को अपना गिरेबान साफ ही नजर आता है और दूसरे का गन्दा अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही ले लीजिए अपने गिरेबान पर झांकने के बजाय इन दिनों वह अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर हैं। वह भी अवैध खनन को लेकर। हालांकि इतिहास में कुछ वर्ष ही पीछे जाकर उनकी सरकार के पन्ने पलटे जाएं तो खुद उन पर अवैध खनन के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप भी किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति ने नहीं लगाए हैं बल्कि भारत सरकार की खांटी एजेंसी कैग ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें 👉 15 अप्रैल को गैरसैंण में राजधानी मांग को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देंगे धरना।

इस समय पुराने पन्ने इसलिए भी टटोलना ज़रुरी है क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह का एक बयान सोशल और डिजिटल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे अवैध खनन के आरोप पर सचिव खनन बृजेश कुमार संत के जवाब में अटपटी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि अफसर की बात पर उन्हें कुछ नहीं कहना है। शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां बेटे को नदी में डूबते देख बचाने के लिए नदी में कूदा बाप दोनों लापता

अब आपको कैग की मार्च 2023 में उत्तराखंड के विधानसभा पटल पर रखी गई रिपोर्ट के बारे में बताते हैं। कैग के मुताबिक वर्ष 2017-18 से वर्ष 2020-21 के बीच 37 लाख टन अवैध खनन किया गया है। इस अवैध खनन से सरकार को 50 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया गया है। तब कैग ने बाकायदा देहरादून में जीपीएस लोकेशन से बताया था कि कोरोनकाल तक में अवैध खनन जारी रहा। दूसरी ओर वर्तमान सरकार में बीते दिनों खनन से मिले रिकॉर्ड राजस्व के आंकड़े जारी किए गए हैं। साथ ही अवैध खनन रोकने के लिए तमाम कार्यों की प्रतिबद्धता भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉 दिल्ली में हुई सनसनी वारदात फ्लैट के अंदर बॉक्स में मिला महिला का सड़ा हुआ शव मकान मालिक गिरफ्तार।

ताजा आंकड़ों में सचिव खनन संत ने कहा कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में खनन से 875 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा था, जबकि अब तक 1025 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है। साथ ही अवैध खनन पर अंकुश लगाते हुए इस वर्ष 2176 प्रकरणों में 74.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। दूसरी तरफ वर्ष 2020-21 में 2752 प्रकरणों में महज 18.05 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी। यह आंकड़े और त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान किसी और तरफ ही इशारा करते हैं। यह भी संभव है कि गोली कोई चला रहा है और निशाना कोई और लगा रहा है।

 खनन माफिया से सुबह-शाम घिरे रहते थे टीएसआर के सलाहकार

टीएसआर के एक सलाहकार तो उनकी सरकार के दौरान सुबह-शाम खनन माफिया से घिरे रहते थे। वह आए दिन उनके साथ पार्टियां करते भी नजर आते थे।

यह भी पढ़ें 👉 गाजियाबाद में एक कपड़ा फैक्ट्री में बायलर फटने से 3 मजदूरों के उड़े चिथड़े 6 गंम्भीर रुप से घायल।

उनका विशेष कार्य सिर्फ खनन कारोबारियों और माफिया का प्रबंधन करना होता था। शायद यही वजह है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में त्रिवेंद्र कार्यकाल में अवैध खनन का विशेष रूप से जिक्र किया।
गिनती के लोगों को ही मिले खनन पट्टे अवैध को मिला बढ़ावा दाम भी बढे

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में खनन पट्टों की गिनी-चुनी फाइलें ही कीं। जिससे अवैध खनन को बढ़ावा मिला और खनन सामग्री के दाम भी आसमान छूने लगे थे। दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही 45 से अधिक फाइलों को मंजूरी दी। जिससे वैध खनन को बढ़ावा मिला और अवैध खनन को हतोत्साहित किया गया। साथ ही एक बात यह निकलकर आ रही है कि पूर्व में खनन की फाइलों को भारी वजन होने पर ही पास किया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *