


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
गंगोलीहाट स्थानीय पोस्ट ऑफिस में नेटवर्क की कमी के चलते एक माह से कामकाज हुआ ठप जिसके चलते लगभग 10000 से ऊपर के खाताधारकों को काफी परेशानी हो रही है स्थानीय शाखा के पोस्ट मास्टर डेविड ने बताया कि इस पोस्ट ऑफिस के अंदर 33 ब्रांच आती हैं जिनमें जमा निकासी का काम तो हो रहा है लेकिन उन ब्राचों मैं भी नए खाते नहीं खुल पा रहे हैं। तथा मुख्य ब्रांच गंगोलीहाट में ना हीं जमा निकासी हो पा रही है और ना ही खाते खुल पा रहे हैं तथा क्लोजर भी नहीं हो पा रहे हैं डेविड ने बताया की सुबह 5:00 बजे या शाम को 5:00 बजे के बाद कुछ समय नेटवर्क चलता है तो उस समय हम लोग कुछ कार्य कर लेते हैं शेष कुछ कार्य गणाई गंगोली ब्रांच से करवा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैै। कार्य ना होने से क्षेत्र के खाताधारकों में आक्रोश व्याप्त है।








