उत्तराखंड में यहां भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत 5 गंभीर घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर हरिद्वार जिले से आ रही है। लक्सर पुरकाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस बीच एक अन्य बाइक भी उनकी चपेट में आ गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार वार महिला पुरुष और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, खस्ताहाल और जर्जर हो चुका पुल, लौगो के पैदल चलने में कर रहा है कम्पन क्या सम्बन्धित विभाग कर रहा है किसी अनहोनी का इंतजार।

चपेट में आई तीसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को भी
चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के
मुजफ्फरनगर जिले के निवासी जीशान अपनी पत्नी शबनूर
के साथ स्पलेंडर बाइक से लक्सर की ओर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। उसकी बाइक पर उसके रिश्तेदार की दो बेटियां अलीना और इसल भी बैठी थी।

यह भी पढ़ें 👉 पंतनगर थाना इंचार्ज के बाद अब किच्छा कोतवाली प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों का कर हे उत्पीड़न।
बच्चियों की उम्र आठ और तीन वर्ष है। उनके साथ दूसरे वाहनों पर अन्य रिश्तेदार भी चल रहे थे।
इस बीच जब वह लक्सर-पुरकाजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनौली गांव के समीप पहुंचे इसी बीच सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर खानपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी युवक गुरजंट सिंह और उसका नाबालिग साथी गांव का ही अभिराज सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड बिजली विभाग का कारनामा, एसडीओ, जेई व संविदा कर्मचारी ने मिलीभगत करके लाखों के बकायेदारों से मोटी रिश्वत लेकर दे दिए नए कनेक्शन।

दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत के बीच यहां गुजर रहा एक और बाइक सवार हीरा सिंह भी आ गया। उसकी बाइक भी दोनों बाइकों की चपेट में आकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में सभी छह लोग घायल हो गए। हादसे की सचना पर लक्सर बाजार चौकी पुलिस, चेतक पुलिसकर्मी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने गुरजंट सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां रुड़की के अस्पताल में दूसरे नाबालिग युवक अभिराज की भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *