चम्पावत/ उत्तराखंड में 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है लगातार हो रही बरसात से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोहाघाट से बड़ी खबर आ रही है यहां भारी बरसात के चलते लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में 2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्तियों के दबने की सूचना प्राप्त हुई है घटना की सूचना मिलने के बाद
तुरंत प्रशासनिक उप जिलाधिकारी व राजस्व के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर रहकर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं जबकि एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।