यहां भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की हुई मौके पर ही मौत, तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में भारी टक्कर।

न्यूज 13 ब्यूरो

उत्तर प्रदेश/ मिर्जापुर में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शूरु होगी हेली सेवा 11 सीटर विमान का ट्रायल हुआ पूरा, जानिए किराए के बारे में।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग एक बजे जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस बीच ट्रॉली पर सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आधी रात को कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे से जोर से आवाज हुई जिससे घरों के अंदर सो रहे ग्रामीण तेज आवाज सुनकर सहम गए।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में आनलाइन मंगाए गए खानें में गोमांस होने की शिकायत पर हुआ जबरदस्त बबाल मामला शांत करने में पुलिस के छूटे पसीने।

घर के अंदर से बाहर निकल कर सड़क का नजारा देखा तो चीख पुकार मची हुई थी।

घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती

ग्रामीणों ने मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। जिससे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात में ही उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ट्रक ने ट्राली में मारी जबरदस्त टक्कर

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर 13 लोग बनारस के मिर्जामुराद अपने गांव जा रहे थे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे भीषण हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 कुमाऊं कमिश्नर ने जल निगम कार्यालय में मारा छापा गैरहाजिर मिले 4 कर्मचारियों पर की सख्त कार्रवाई।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर 13 लोग सवार थे सभी लोग मजदूर थे भदोही में मकान निर्माण के बाद छत का ढलाई करके वापस अपने घर बनारस के मिर्जा मुराद जा रहे थे। इसी बीच इनके साथ मिर्जापुर के कछवां थाना अंतर्गत कटका गांव के समीप हादसा हो गया।

जेसीबी मंगवा कर खाली कराया गया रास्ता

भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए वही ट्रक सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरे दूसरे हिस्से में जा पहुंचा। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त होकर पलट गया जिससे रात में ही जेसीबी मंगवा कर रास्ते को खाली करवाया गया।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बीती रात 1:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली के दुर्घटना की जानकारी मिली ट्रॉली पर 13 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, साजिश>>> पहचान छुपाकर पिछले 3 वर्षों से शिव मंदिर में रह रहा था मुसलमान व्यक्ति ग्रामीणों को लगी भनक तो गया फरार।

ट्रैक्टर ट्राली भदोही से बनारस के लिए जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया गया 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। तीन लोगों को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है। सभी लोग मजदूर हैं भदोही में छत ढलाई का काम करके वापस अपने घर बनारस के मिर्जामुराद के लिए लौट रहे थे। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *