रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ विस उपचुनाव में जिताऊ प्रत्याशी के लिए कांग्रेस ने शुरू किया सर्वे फीडबैक लिया जाएगा
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगी वहीं भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ विधानसभा के लिए 39 घोषणाएं करके संदेश दिया कि केदारनाथ क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता शामिल है।
यह भी पढ़ें 👉 नहीं रहे टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस।
केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जिताऊ प्रत्याशी के लिए कांग्रेस ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसके बाद पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक भी विधानसभा क्षेत्र में भेजे जाएंगे जो प्रत्याशियों को लेकर आम लोगों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगी वहीं दूसरी ओर केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ विधानसभा के लिए 39 घोषणाएं करके संदेश दिया कि केदारनाथ क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता शामिल है।
हालांकि कांग्रेस ने घोषणाओं को उपचुनाव में भाजपा के हार का डर बताया कांग्रेस में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल के नामो की चर्चाएं है।
हालांकि अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दावेदारों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। टिकट को लेकर भी कांग्रेस में आपसी खींचतान चल रही है।
कांग्रेस नेताओं का एक गुट मनोज रावत के साथ है तो दूसरा गुट कुंवर सजवाण को टिकट देने की पैरवी कर रहा है।
बूथ कमेटियों में नए सदस्य बनाने पर फोकस
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी बूथ व ब्लाक अध्यक्षों को बूथ प्रबंधन कमेटियों को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए प्रत्येक बूथ कमेटियों में न्यूनतम 11 और अधिकतम 51 सदस्य बनाए जाएं।
कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटी है। संगठनात्मक स्तर पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं। पार्टी की ओर से प्रत्याशियों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद पर्यवेक्षक भी क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट देंगे। दोनों रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान को पैनल भेजा जाएगा करन माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी।