नैनीताल में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त 8 लोग हुए घायल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निजी वाहन से पहुचाया अस्पताल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

हल्द्वानी/ नैनीताल से लौट रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई यात्रियों की जान घायलों को तत्काल निजी वाहन से पहुचाया गया अस्पताल दिनांक 05/02/2025 को सायं लगभग 7 बजे के आसपास पुलिस चौकी मंगोली क्षेत्र नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी के समीप एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड आबकारी विभाग में हुए बम्पर तबादले कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारी बदले।

एक वाहन, अर्टिगा (संख्या HR51CE1024) जो नैनीताल से कालाढूंगी के लिए जा रहा था उसके ब्रेक फेल होने के कारण यह वाहन मार्ग पर पलट गया। इस वाहन में कुल 08 लोग सवार थे जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आईं हैं।

यह भी पढ़ें 👉 गैरसैंण फिर हुआ गैर अब देहरादून में ही 18 से 24 फरवरी की अवधि में पेश किया जाएगा बजट।

घटना की सूचना पर तत्काल मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता मय पुलिस टीम सहित मौके पर जाकर तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय जनता की मदद से सभी घायलों को तत्काल अपने निजी वाहन से कालाढूंगी अस्पताल भिजवाया।त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण घायलों की जान बचाई जा सकी और सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

 घायलों की सूची

1- दीपाक्षी शर्मा पत्नी अमित शर्मा उम्र 40 वर्ष कृष्णा नगर बागू गाजियाबाद

2- अंबिका शर्मा पुत्री श्री शिव शर्मा उम्र 16 वर्ष कृष्णा नगर बागू गाजियाबाद

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ में 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफतार।

3- रचित शर्मा पुत्र श्री शिव शर्मा उम्र 19 वर्ष कृष्णा नगर बागू गाजियाबाद

4- अमित शर्मा पुत्र श्री रोहिताश शर्मा उम्र 42 वर्ष कृष्णा नगर बागू गाजियाबाद

5- पारुल शर्मा पुत्री विकास शर्मा उम्र 25 वर्ष दिल्ली

6- हेमा शर्मा पत्नी श्री विकास शर्मा उम्र 48 वर्ष दिल्ली

7- कार्तिक शर्मा पुत्र श्री विकास शर्मा उम्र 23 वर्ष दिल्ली

यह भी पढ़ें 👉 सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पर्चा, जांच, अल्ट्रासाउंड के साथ ही इनके रेटो में की गई चार गुना से अधिक वृद्धि।

8- जीतराम पुत्र श्री ठाकुर राम उम्र 45 वर्ष चालक सेक्टर 87 साईं रोड फरीदाबाद हरियाणा चालक

पुलिस टीम-

1- चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता

2- का0 मनीष कुमार

3- का० राजेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *